भागलपुर, जुलाई 22 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार को हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के बरूई गांव में गाड़ी को साइड देने को लेकर मामूली विवाद में हुई मारपीट में बरूई पंचायत के सरपंच और उसका भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बरूई पंचायत के बरूई गांव निवासी सरपंच अनिल बिंद अपने भाई संजीव कुमार बिंद के साथ बाइक से बरूई गांव होकर कहीं जा रहे थे। तभी उसी मार्ग से राजा रानी तालाब निवासी गौतम बिंद अपने कुछ लोगों के साथ कार से गुजर रहा था। गाड़ी को साइड देने को लेकर बाइक पर सवार अनिल बिंद और कार पर सवार गौतम बिंद में नोंकझोंक हुआ। दोनों ओर से गाली गलौज के बाद विवाद बढ़ गया और मारपीट में बदल गया। कार पर सवार गौतम बिंद और उसके साथ के लोगों ने सरपंच अनिल बिंद और संजीव कुमार बिंद को जमकर पीटा। जिसमें सरपंच अनिल बिंद और उसका भाई...