भागलपुर, सितम्बर 26 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत शुक्रवार को हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र की 22 हजार महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये की राशि सीधे हस्तांतरित की गई। नगर भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में इसका लाइव कास्ट प्रसारण दिखाया गया। जैसे ही प्रधानमंत्री के द्वारा राशि जारी की गई, वैसे ही महिलाओं के खाते में पैसा पहुँचते ही उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। उपस्थित महिलाओं ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह राशि उनके लिए आत्मनिर्भरता की नई राह खोलेगी जीविका दीदियों ने बताया कि इस राशि से वे रोजगार की दिशा में कदम बढ़ाएँगी। कोई श्रृंगार की दुकान खोलेगी, तो कोई खाद्य सामग्री की, वहीं कई महिलाएँ सिलाई-कटाई का काम शुरू करेंगी। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन, ...