भागलपुर, अगस्त 6 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। पिछले कई दिनों से बारिश के बाद हवेली खड़गपुर तारापुर मुख्य मार्ग के तीन डायवर्सन नदी की तेज उफान के बाद बह जाने और क्षतिग्रस्त होने से वाहनों के साथ पैदल आवागमन करने वाले लोगों की भी आवाजाही बंद है। जिससे इस मार्ग पर यातायात प्रभावित है और लोगों को भारी परेशानी आ रही है। वहीं बीते जुलाई माह में भी बारिश की वजह से विभिन्न जगहों पर डायवर्सन क्षतिग्रस्त होने से लगभग दस दिन से भी अधिक समय तक हवेली खड़गपुर से तारापुर का सीधा संपर्क भंग था। उसी प्रकार अगस्त माह के शुरुआती दिन से यानी बीते पांच छह दिनों से हवेली खड़गपुर तारापुर मुख्य मार्ग पर संपर्क बाधित रहने से दोनों ओर से आवाजाही बंद है। लोगों को घुमावदार रास्तों का प्रयोग कर हवेली खड़गपुर और तारापुर पहुंचना पड़ रहा है। नगर परिषद के डंगरी नदी स...