भागलपुर, मई 4 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। रविवार को सदर प्रखंड स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एनईईटी यूजी एग्जाम जारी है। कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर जिले में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। एक परीक्षा केंद्र केंन्द्रीय विद्यालय जमालपुर में बनाए गए हैं जबकि दूसरा परीक्षा केंद्र सदर प्रखंड स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज को बनाया गया है। जहां कदाचार मुक्त परीक्षा के सफल संचालन के लिए परीक्षा एक पाली में अपराह्न 2 से 5 बजे के बीच आयोजित कीया जा रहा है। जबकि दिव्यांगजनों के लिए 2 से 6 बजे का समय निर्धारित है। साथ में यह भी सुनिश्चित किया गया है कि अभ्यार्थियों की गहन जांच के बाद सिर्फ चप्पल में ही उन्हें परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...