भागलपुर, मई 9 -- तारापुर।निज संवाददाता। तारापुर।निज संवाददाता। हरपुर थाना क्षेत्र के अफजलनगर पंचायत अंतर्गत कल्याणपुर गांव स्थित पुरानी सकरी नदी से गुरुवार की सुबह एक महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की पहचान टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के टेटिया गांव स्थित कुशवाहा टोला निवासी पंकज कुमार की 40 वर्षीय पत्नी अरूणा देवी के रूप में की गई है।मृतका की पहचान उसकी बेटी प्रियम कुमारी बेटा श्याम कुमार ने नदी के बांध पर पड़े कपड़ों के आधार पर की। परिजनों ने आरोप लगाया है कि अरूणा देवी की हत्या गांव के ही कुछ लोगों ने रंजिश से की है और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को नदी में फेंक दिया गया।घटना की सूचना मिलते ही हरपुर थानाध्यक्ष सोनू कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ...