भागलपुर, जुलाई 1 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार को नगर के चांदबली स्थान स्थित एससीएस डीएवी पब्लिक स्कूल में डॉक्टर्स डे सह वन महोत्सव सप्ताह का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य सुभाष चंद्रा के निर्देश में कनिष्ठ वर्ग के छात्राओं ने चिकित्सक पोशाक, चिकित्सा उपकरण आदि के साथ चिकित्सकीय गतिविधियों के माध्यम से डॉक्टर्स डे को यादगार बना दिया। इस अवसर पर अपने संदेश में प्राचार्य डा. सुभाष चंद्रा ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और जटिलताओं के कारण हम सभी विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं और उसके सामाधान में चिकित्सा जगत के प्रयास को भुलाया नहीं जा सकता है। इस धरा पर डाक्टर भगवान का ही दूसरा स्वरूप है जो हमें कठिनाइयों से बाहर निकलकर जीवन के वास्तविक आनंद दिलाने में सराहनीय योगदान निभा रहे हैं। साथ ही विद्...