भागलपुर, सितम्बर 8 -- - पहले फेज के कार्यों का इसी महीने हो सकता है उद्घाटन मुंगेर। अमृत भारत स्टेशन योजना से मुंगेर स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों के इसी महीने संभावित उद्घाटन को लेकर सोमवार को ईस्टर्न रेलवे कोलकाता के एजीएम एसपी सिंह ने जायजा लिया। उन्होंने प्रथम चरण के हुए कार्यों के साथ ही प्लेटफार्म नंबर एक और दो का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद एजीएम ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के पहले चरण का काम पूरा हो गया है । इसी महीने उद्घाटन होने की उम्मीद है। एजीएम ने कहा कि दूसरे से चरण में फुट ओवर ब्रिज सहित अन्य कार्य होंगे। उन्होंने प्लेटफार्म निरीक्षण के दौरान साफ सफाई का निर्देश दिया। उन्होंने प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के प्रतीक्षालय एवं दिव्यांगों की सुविधा का जायजा लिया। उनके साथ मालदा मंडल के एडीआरएम शिवकुमार प्रसाद भागलपुर क...