भागलपुर, दिसम्बर 16 -- टेटिया बंबर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बनगामा पंचायत अंतर्गत खड़ूई गांव में मंगलवार को वीडियो निशा राय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 6 लाभुकों की पात्रता की जांच की। उन्होंने बताया कि जिन लोगों का नाम आवास योजना लाभुकों की सूची में आ गया है उसकी पात्रता का जांच करना अति आवश्यक है। जांच के बाद ही वास्तविक लाभुक को इंदिरा आवास का आवंटन दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने लाभुकों को बताया कि किसी भी दलाल के चक्कर में मत रहे, क्योंकि बिना जांच किए हुए आपको इंदिरा आवास योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा । इस मौके पर आवास सहायक पीयूष कुमार एवं प्रखंड कुर्मी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...