भागलपुर, मई 21 -- मुंगेर । उड़ीसा के भुवनेश्वर से पहुंची एसटीएफ की टीम ने मंगलवार की रात कासिम बाजार थाना के सहयोग से हजरतगंज में छापेमारी कर आर्म्स एक्ट के आरोपी मोहम्मद असलम को गिरफ्तार कर रात में ही न्यायिक अधिकारी के समक्ष उपस्थित कर रिमांड पर लेकर अपने साथ चली गई। बताया जाता है गिरफ्तार मोहम्मद असलम उड़ीसा में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन करा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...