भागलपुर, फरवरी 15 -- टेटियाबंबर। एक संवाददाता गंगटा थाना क्षेत्र अंतर्गत घुघलाडीह गांव में शुक्रवार की सुबह आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी जिसमें एक पक्ष के शैलेंद्र यादव उर्फ भोला यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों के सहयोग से जख्मी को स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया। इलाज उपरांत जख्मी भोला यादव ने गंगटा थाना में आवेदन दिया है जिसमें गांव के ही सुफल यादव, पविया देवी, रोहित यादव एवं सोहित यादव को नाम जद किया है । आवेदन की पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जा रही है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...