भागलपुर, अगस्त 29 -- मुंगेर। सदर अस्पताल में शुक्रवार की सुबह 30 वर्षीय एक महिला की मौत इमरजेंसी वार्ड में हो गई। परिजनों ने इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। परिजनों का कहना था कि रात में ही मरीज को लेकर आए थे । लेकिन एडमिट नहीं किया दवा देकर घर भेज दिया। सुबह तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर महिला मरीज को दोबारा अस्पताल लाए जहां उसकी मौत हो गई ।अगर रात में महिला को एडमिट कर दिया जाता तो शायद महिला की जान बच जाती। हंगामा की सूचना पर पहुंचे मुंगेर विधायक प्रणव कुमार ने परिजनों को मौत मामले की जांच दोषी के विरोध कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...