भागलपुर, सितम्बर 5 -- असरगंज, निज संवाददाता। असरगंज प्रखंड के मकबा गांव में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया। खुले में शौच जाने के दौरान बिजली के तार की चपेट में आने से 10 वर्षीय बंदना कुमारी की मौत इलाज के लिए अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में हो गई। हादसे में दो अन्य बच्चियां साक्षी कुमारी और आरती देवी भी घायल हो गईं है। जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। मृतक बच्ची की मां बीना देवी ने बताया कि बच्चियाँ सुबह शौच के लिए जा रहे थे। पंकज शाह के बगीचे के पास लटक रहे बिजली के तार की चपेट में बंदना आ गई। बचाने की कोशिश में दो अन्य लोग भी घायल हो गए। सूचना मिलते ही अपर थाना अध्यक्ष मोहम्मद हसीब और एसआई नेहा कुमारी मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...