भागलपुर, जुलाई 28 -- असरगंज। निज संवाददाता नगर पंचायत असरगंज गठन के तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी रहमतपुर चौक से असरगंज बाजार जाने वाली सड़क की सूरत नहीं बदली है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे एवं निकुली पत्थर रहने से आने जाने वाले राहगीरी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दौरान जल जमाव से पैदल चलने वाले एवं वाहन चालक असंतुलित होकर चोटील हो जाते हैं। सुल्तानगंज असरगंज मुख्य मार्ग में रहमतपुर चौक से बाजार जाने वाली सड़क पर लगातार आवागमन जारी रहता है। वहीं सुल्तानगंज प्रखंड के कुमेठा,नयागांव एवं धांधी बेलारी पंचायत के ग्रामीण भी असरगंज बाजार रहमतपुर गांव होते हुए सड़क से असरगंज बाजारआते हैं। इधर प्रखंड क्षेत्र के बच्चे प्राथमिक विद्यालय एवं इंटर विद्यालय जलालाबाद उक्त जर्जर रास्ते से पठन-पाठन के लिए जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...