भागलपुर, जुलाई 7 -- तारापुर, निज प्रतिनिधि। अनुमंडल अस्पताल तारापुर में इन दिनों इलाज कराने आए मरीजों की भारी भीड़ देखी जा रही है। सोमवार को अस्पताल परिसर में ओपीडी काउंटर पर मरीजों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। महिला, पुरुष व बुजुर्गों को घंटों इंतजार करना पड़ा।अस्पताल में डा. की संख्या सीमित होने के कारण मरीजों को न केवल लंबा इंतजार करना पड़ा, बल्कि कई मरीज थक कर अस्पताल में लगे कुर्सी पर इंतजार करते दिखे। भीड़ को नियंत्रित करने में अस्पताल प्रबंधन को कोफी मशक्कत करनी पड़ी। महिला मरीज माला देवी ने बताया कि सर्दी खा़सी बुखार से पीडित हूं,खड़ा नहीं रह पा रही हूं। लेकिन इलाज कराने के लिए लगी मरीजों की लंबी लाइध की वजह से लाइध में ही बैठकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रही हूं। रेखा देवी ने बताईं कि अस्पताल में बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के ल...