भागलपुर, सितम्बर 23 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। सोमवार की शाम नगर के मारवाड़ी टोला स्थित अग्रसेन स्मृति भवन में मारवाड़ी समाज की ओर से महाराज अग्रसेन की जयंती मनाई गई। इस पुनीत दिवस पर मारवाड़ी समाज के प्रबुद्ध जनों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भक्ति भाव के साथ पूजन के उपरांत उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में मारवाड़ी समाज के युवक और प्रबुद्ध जनों ने महाराज अग्रसेन की जीवन और समाज में उनके अविस्मरणीय योगदान को याद किया। इस अवसर पर सचिव रौनक सिंघानिया ने कहा कि महाराज अग्रसेन की जयंती पर समाज के लोगों को उनके आदर्शों और मूल्यों को अपनाने का संकल्प लेना चाहिए। समाज के लोगों को एकजुट होकर सामाजिक कार्यों में भाग लेना चाहिए और समाज के विकास में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक अव...