भागलपुर, अक्टूबर 4 -- मुंगेर । हिन्दुस्तान संवाददाता शनिवार को जमालपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यदि उनकी सरकार बनी तो अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। पिछले पांच वर्षों की उपलब्धि के बारे में उन्होंने कहा कि पिछली बार 10 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था जिसके एवज में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरियां दी और 40 लाख लोगों को रोजगार से जोड़ा। अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार से जोड़ा जायेगा। मुख्यमंत्री ने जमालपुर में मदर डेयरी यूनिट और मुंगेर से सुल्तानगंज तक पहले चरण के मरीन ड्राइव का शिलान्यास किया। इसके आलावा प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं का भी शिलान्यास किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...