भागलपुर, मई 20 -- तारापुर, निज संवाददाता। तारापुर के पढ़भाडा गांव में देवी स्चाथान मंदिर परिसर में आयोजित दो दिवसीय अखंड रामधुन महायज्ञ को लेकर मंगलवार की सुबह 411 महिलाओं व कन्याओं ने बाबा रत्नेश्वर नाथ महादेव मंदिर रणगांव से रामधुन महायज्ञ कमिटी के नेतृत्व में कलश शोभा यात्रा निकाली।गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश शोभायात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर रणगांव भगलपुरा सड़क मार्ग के रास्ते कसबा, मानिकपुर, विषय, प्यारपुर होते हुए यज्ञस्थली देवी मंदिर परिसर पढ़भाडा गांव के प्रांगण पंहुची। इस बीच श्रद्धालुओं के द्वारा लगाये जा रहे जय श्री राम हर हर महादेव का गगनभेदी जयघोष से माहौल भक्तिमय बना रहा। कलश शोभायात्रा में सम्मिलित महिलाओं एवं कन्याओं को ग्रामीणों ने अपने घर के समीप पानी एवं शरबत पिलाकर उनका स्वागत किया। कलश शोभा यात्रा को सफल बनाने में प...