भागलपुर, फरवरी 21 -- असरगंज। निज संवाददाता। जिला प्रशासन मुंगेर के निर्देशानुसार असरगंज प्रखंड सभागार -सह दुग्ध उत्पादन केंद्र में अनुमंडल स्तरीय अभियान बसेरा-2 के अन्तर्गत भूमिहीन परिवारों को गृहस्थल पर्चा वितरण क्रार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि में अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन कुमार मुख्य रुप से मौजूद थे।इस अवसर पर तारापुर अनुमंडल के असरगंज, तारापुर एवं संग्रामपुर प्रखंड के 42 भूमिहीन परिवारों को गृहस्थल का पर्चा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि सहित अन्य उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा लाभुकों के बीच वितरण किया गया। जिसमें असरगंज के 12 तारापुर के 15 एवं संग्रामपुर प्रखंड के 15 पर्चा लेने वाले भूमिहीन परिवार शामिल हैं।इस मौके पर विधायक श्री सिंह ने कहा क...