मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 22 -- मुजफ्फरपुर। विधानसभा चुनाव में नामांकन का दौर समाप्त होने के बाद अब चुनाव प्रचार का आगाज हो चुका है। गांव-कस्बों में उड़नखटोलों के साथ बड़े-बड़े स्टार प्रचारकों के उतरने का दौर शुरू हो चुका है। इस दरम्यान आम लोगों के बीच चुनावी चर्चाओं ने और जोर पकड़ लिया है। तर्क-वितर्क और दावों-प्रतिदावों के साथ चाय दुकानों पर सजे चाय चौपाल मिनी विधानसभा जैसा एहसास कराने लगे हैं। मंगलवार को कांटी चौक पर एक चाय-नाश्ते की दुकान पर भी चुनावी चर्चा छिड़ी हुई थी। अलग-अलग टोलियों में लोग बहसबाजी में मशगूल थे। विभिन्न मुद्दों पर विमर्श के बीच हर टोली में एक बात कॉमन थी। लोग अपने क्षेत्र के नेता जी के वादों पर जरूर चर्चा कर रहे थे। उनका कहना था कि चुनावों में मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखाकर जीतने के बाद नेता जी वादे पूरे नहीं करते। इधर...