पटना, अक्टूबर 7 -- जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि राजद सुप्रीमो लालू यादव मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं। बिहार अब उस दौर में लौटना नहीं चाहता, जब अपराधियों को सत्ता का खुला संरक्षण प्राप्त था, अराजकता और भ्रष्टाचार चरम पर था। शासन पूरा तंत्र पूरी तरह से पंगु बन चुका था। श्री कुशवाहा ने कहा कि लालू-राबड़ी का 15 वर्षों का शासन बिहार के इतिहास का सबसे काला अध्याय के रूप में दर्ज रहेगा। जिन्होंने अपने शासनकाल में बिहार को विनाश के गड्ढे में धकेलकर केवल परिवारवाद को प्राथमिकता दी, उन्हें आज राज्य की तेज प्रगति रास नहीं आ रही है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई ऊंचाइयां हासिल की है। यही कारण है कि विकास-विरोधी और भ्रष्टाचार में लिप्त लालू परिवार की बेचैनी लगातार बढ़ती जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...