पटना, अप्रैल 13 -- केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ललन सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आंबेडकर के आदर्शों से प्रभावित होकर ही बिहार में न्याय के साथ विकास का नारा दिया और इसी आधार पर सभी वर्गों को विकास किया। विशेष कर हाशिये पर खड़े लोगों को उन्होंने मुख्य धारा में लाया है। उन्होंने जो आरक्षण दिया, इसी का परिणाम है कि आज बड़ी संख्या में दलित वर्ग के लोग भी पंचायत और निगर निकाय में जनप्रतिनिधि बने हैं। उन्होंने राजद नेताओं पर निशाना साधा और कहा कि अपने कार्यकाल में उनलोगों ने पंचायत में आरक्षण देने के मामले को रोक के रखा। आज वे लोग फिर सत्ता में आने के लिए मुंगेरी लाल का सपना देख रहे हैं। जनता उन्हें इस चुनाव में भी सबक सिखाएगी और एक बार फिर एनडीए की सरकार बिहार में बनेगी। ललन सिंह रविवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर जदयू के ...