भागलपुर, नवम्बर 2 -- हवेली खड़गपुर। रविवार को तारापुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा एनडीए प्रत्याशी सम्राट चौधरी के समर्थन में नगर के आरएसके उच्च विद्यालय के मैदान पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पहले वाले कुछ किया है। शाम में लोग घर से बाहर नहीं निकलता था। अब लड़का, लड़की सभी शाम में बिना भय और डर के घूमते है। उन्होंने कहा कि पहले समाज में क्या हाल था, हिन्दू मुस्लिम के बीच झगड़ा होता था। हमने 2006 से ही कब्रिस्तान की घेराबंदी शुरू की गई। हिंदू मंदिरों की भी घेराबंदी की गई। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नए स्कूल खुले। बीपीएससी 258000 सरकारी शिक्षकों की बहाली हुई। 5 लाख 20 हजार शिक्षकों की बहाली की गई। पहले एक दो व्यक्ति ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आता था। हमारी सरकार ने 2006 से मुफ्त दवा औ...