भागलपुर, नवम्बर 2 -- हवेली खड़गपुर। रविवार को हवेली खड़गपुर प्रखंड के शामपुर थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव में घरेलू कलह से तंग आकर पांच माह पहले ब्याही एक नव विवाहिता ने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही शामपुर पुलिस सदलबल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया। जानकारी के अनुसार शामपुर थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव निवासी सुमोद कुमार की पुत्रवधू एवं प्रदुमन कुमार की 21 वर्षीय पत्नी मनीषा कुमारी ने घरेलू कलह से तंग आकर छत में लगे पंखे में रस्सी बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि आत्महत्या के कारण का कोई स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि घरेलू विवाद में नवविवाहिता ने आत्महत्या की है। मृतका मनीषा कुमारी का...