भागलपुर, अगस्त 17 -- मुंगेर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर काला पत्थर के समीप शनिवार की देर रात करीब 1:00 बजे हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली आईटीसी के ठेकेदाःर राजकुमार यादव के घर के गेट में लगी है। गोलीबारी की घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। हालांकि गोलीबारी करने वाले अपराधियों का पता अब तक नहीं चल पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...