भागलपुर, मई 29 -- मुंगेर। बेगूसराय जिला अंतर्गत साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के संदलपुर से 24 मई से लापता युवक का शव बुधवार की देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जाफर नगर में गंगा किनारे बालू के नीचे दबा हुआ पुलिस ने बरामद किया। लापता युवक के पिता ने साहेबपुर कमाल थाना में अपहरण की प्राथमिकी गांव के ही दबंग सरपंच पति डब्लू यादव के विरुद्ध दर्ज कराई थी। मुफस्सिल और साहेबपुर कमाल थाना की पुलिस की मौजूदगी में काफी मशक्कत के बाद शव की पहचान परिजनों द्वारा कराए जाने के बाद सबका पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...