भागलपुर, अप्रैल 24 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। गुरूवार को प्रधानमंत्री के मधुबनी बिहार आगमन के मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर,मुंगेर के प्रांगण में आशा कार्यकर्ताओ ने शांति पूर्ण सत्याग्रह का आयोजन कर प्रदर्शन किया। अध्यक्षता बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ गोपगुट जिला शाखा मुंगेर की अध्यक्ष उषा देवी ने किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मधुबनी के दौरे पर हैं लेकिन आशा कार्यकर्ता सहित तमाम स्कीम कामगारों के लिए कुछ भी नहीं किया जा रहा है और न ही बजट में ही कुछ रखा जाता है। जिससे राज्य की एक लाख आशा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। संघ की नेत्री कल्याणी कुमारी ने कहा कि हड़ताल के दरम्यान आशा को मानदेय भुगतान करने जैसे हुए समझौते को लागू नहीं कर रही है,उल्टे 6 माह से सभी मदों की राशि भुगतान नहीं कर रही है, जिससे सबों के समक्ष आर्थिक कठिन...