भागलपुर, जुलाई 30 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय नोएडा के आदेशानुसार जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2025-26 में कक्षा 6 की चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अगस्त 2025 तक विस्तारित किया गया गया। उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए जेएनवी के प्राचार्य अरुण कुमार ने बताया कि कक्षा 6 में चयन परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की तिथि 29 जुलाई तक निर्धारित किया गया था। लेकिन नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय नोएडा (यूपी) के आदेशानुसार ऑनलाइन आवेदन की तिथि 13.08.2025 तक विस्तारित किया गया है। प्राचार्य ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की बेवसाइट Navodaya.gov.in पर अधिक जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...