भागलपुर, मार्च 12 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार को शामपुर थाना क्षेत्र के तेलियाडीह पंचायत के जवायत गांव में गृह निर्माण कार्य के दौरान एक राजमिस्त्री की बिजली के हाइटेंशन करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार जवायत रविदास टोला निवासी संजय दास गांव के ही कहार टोला में गृह निर्माण के दौरान छड़ काट रहा था। इसी दौरान उपर से गुजर रहे 11 हजार बिजली के हाइटेंशन करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। आनन फानन में परिजन और ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...