भागलपुर, जुलाई 25 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। पिछले दिनों आई मूसलाधार बारिश से हवेली खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग स्थित कच्ची मोड के समीप डंगरी नदी, महकोला बासा स्थित बुढ़िया नदी, इसी मार्ग की सीमा पर स्थित गंगटी नदी का डायवर्सन नदी की तेज धार में बह जाने से पिछले दस दिनों से इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन बंद था। शुक्रवार को महकोला बासा के समीप बुढ़िया नदी पर बनाए जा रहे डायवर्सन के बाद शुक्रवार की देर शाम या शनिवार से विधिवत रूप से वाहनों का परिचालन शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। जेसीबी, हाइड्रा समेत मजदूर लगाकर इस मार्ग पर तीन जगह क्षतिग्रस्त डायवर्सन को एक एक कर कांक्रीट पाइप, मिट्टी और बालू भरी बोरी डालकर दुरुस्त किए जाने के बाद वाहनों का परिचालन शुरू करने की कवायद जारी है। हालांकि डंगरी और गंगटी नदी पर बना डायवर्सन को दुरुस्त...