भागलपुर, दिसम्बर 12 -- मुगेर, नगर संवाददाता। मुंगेर स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को राजा कर्ण मीर कासिम समिति द्वारा गोष्टी "मुंगेर इतिहास के पन्नों" में कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष जफर अहमद ने किया। जबकि संचालन एहतेशाम आलम ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नेशनल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ एम अयूब आलम, अनिरुद्ध सिंहा, उर्दू सर्कील के संरक्षक इरफान अहमद मौजूद थे। इस अवसर पर समिति द्वारा मुंगेर के चार महान विभूति शिक्षा जगत में नवनीत विमल, सामाजिक क्षेत्र में शामिम उल्लाह,और इनामुल हक़, जबकि साहित्यिक क्षेत्र में शिवनंदन सलिल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जफर अहमद ने कहा कि समिति लगभग दस सालों से समाजिक क्षेत्र में लगातार काम कर रही है, आज मुंगेर स्थापना दिवस के अवसर पर...