भागलपुर, मार्च 5 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार को नगर के राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज रमनकाबाद में सिविल सर्विसेज को तैयारी को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कॉलेज की प्राचार्या खुशबू रानी के संयोजन में आयोजित कार्यशाला में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कॉलेज की छात्र छात्राओं को सिविल सर्विसेज की तैयारी को लेकर कई टिप्स और महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया। साथ ही सिविल सर्विसेज की तैयारी में सिलेबस और विषय वस्तु की गहराई के साथ अध्ययन के साथ स्वाध्याय को काफी उपयोगी बताया। कार्यशाला में एसडीएम राजीव रौशन सहित कालेज के प्राध्यापक और पॉलिटेक्निक कालेज की छात्र छात्राएं मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...