सुपौल, जुलाई 29 -- तारापुर। निज संवाददाता। सावन मास में सुल्तानगंज से देवघर तक प्रतिदिन हजारों कांवरियों और आम यात्रियों के वाहनों की आवाजाही से सड़कों की हालत बदतर हो गई है। भारी और हल्के वाहनों के लगातार परिचालन से सड़कों पर कई जगह गड्ढे उभर आए हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।विशेषकर तारापुर-देवघर मार्ग स्थित रणगांव,शकुनी चौधरी बीएड कॉलेज,बंशीपुर,गाजीपुर के समीप,तारापुर थाना के समीप,बिहमा धनपुरा पुल के समीप सड़क पर कई जगहों पर बना गहरा गड्ढा वाहन चालकों के लिए गंभीर समस्या बन गया है। लगातार हो रही वर्षा से धनपुरा पुल के समीप सड़क में बने गड्ढे में पानी भर जाता है, जिससे चालक उसे समय रहते नहीं देख पाते। तेज गति से गुजरते वाहनों का चक्का जैसे ही गड्ढे में जाता है, वाहन का संतुलन बिगड़ने की आशंका रहती है।स्थानीय लोगों और राहगीरों न...