भागलपुर, जनवरी 21 -- धरहरा,एक संवाददाता। धरहरा थाना क्षेत्र के सारोबाग हाल्ट के समीप बुधवार को अप विक्रमशिला एक्सप्रेस की चपेट में आने से सारोबाग निवासी उमेश मंडल की पुत्री नेहा कुमारी (18) की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया और स्वजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने बताया कि नेहा की मां कविता देवी हमेशा की तरह सुबह जंगल में लकड़ी लेने गई थीं। मां का लकड़ी का बोझा लाने के लिए नेहा भी कुछ देर बाद जंगल की ओर निकली थी। इसी दौरान सारोबाग हाल्ट के पास पटरी पार करते समय वह अप विक्रमशिला एक्सप्रेस की चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि नेहा की मौके पर ही मौत हो गई। छोटी बहन रूबी कुमारी ने बताया कि घटना के समय वह और उसका छोटा भाई मोहन स्कूल में थे। अचानक ग्रामीणों से सूचना मिली कि ...