भागलपुर, मई 22 -- तारापुर। निज संवाददाता। तीसरे दिन भी गुरुवार को आशा कार्यकर्ता एवं फेसिलिटेटर अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर डटी रहीं। अनुमंडल अस्पताल तारापुर परिसर में जुटीं सैकड़ों आशा कार्यकर्ताओं ने थाली बजाकर सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।गोपगुट आशा संघ की अध्यक्ष प्रेमलता ने कहा कि अगर सरकार हमारी जायज मांगों पर गौर नहीं करती है तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा। उन्होंने कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जीविका दीदियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आशा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है।उन्होंने आरोप लगाया कि आशा कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत करके अपने पोषक क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने में लगी रहती हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें कोई सम्मानजनक प्रोत्सा...