भागलपुर, जुलाई 30 -- तारापुर, निज संवाददाता। तारापुर थाना क्षेत्र के महेशपुर नवटोलिया गांव निवासी बृहस्पति तांती का लगभग 13 वर्षीय पुत्र बादल कुमार की मौत सर्पदंश से बुधवार को दिन के करीब 11:20 बजे अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर में इलाज के क्रम में हो गई।मृतक बादल चार भाईयों में सबसे छोटा था।अस्पताल में मरीज का इलाज कर रहे डा.अनूप कुमार के अनुसार मृतक बादल को बुधवार की सुबह 10:31 बजे के करीब लाया गया था। मरीज के परिजनों द्वारा बताया गया कि बादल को मंगलवार के रात में ही सांप काटा है। मरीज के स्वास्थ्य गतिविधि का अनुसरण किया गया तो मामला स्नैक बाइट का ही सामने आया। अविलंब इलाज चालू किया गया।लेकिन 11:20 बजे दिन में इलाज के दौरान बादल की मौत हो गई।इधर बादल के मौत की खबर मिलते ही मां सोनी देवी सहित परिवार के सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल था। महाराष...