अररिया, अप्रैल 29 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के खंडबिहारी स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में इंटरमीडिएट की परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छात्र के सम्मान में प्रबुद्ध ग्रामीणों की ओर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कामरेड दशरथ सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान खंडबिहारी गांव निवासी सदानंद पासवान का पुत्र और टीएनबी कालेज से इंटर की परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाला अभिजीत सावंत को सम्मानित किया गया। ग्रामीणों की ओर से सम्मान के रूप में छात्र अभिजीत सावंत को पांच हजार रुपए की सम्मान राशि प्रदान किया गया। इस मौके पर का. दशरथ सिंह ने कहा कि छात्र अभिजीत सावंत ने अपनी शैक्षणिक प्रतिभा व उपलब्धि से न केवल टीएनबी कालेज बल्कि खंडबिहारी गांव की प्रतिष्ठा को भी विशेष मान, सम्मान दिलाया है। जिससे ग्राम...