भागलपुर, नवम्बर 26 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई, जमालपुर कॉलेज, जमालपुर द्वारा बुधवार को संविधान दिवस बड़े ही गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम में सभी वॉलेंटियर्स एवं छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया और लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. चन्दन कुमार ने इस अवसर पर संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय संविधान अपने आप में मूल रूप से लोकोन्मुखी है। यह प्रत्येक नागरिक को समानता, समता, धर्मनिरपेक्षता तथा न्याय के सिद्धांतों के साथ अवसरों की बराबरी प्रदान करता है और देश को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य करता है। उन्होंने आगे कहा कि आज के इस पवित्र दिवस पर हम सभी लोकतंत्र को मजबूत बनाने और संविधान की अस्मि...