भागलपुर, जुलाई 17 -- तारापुर, निज संवाददाता। श्रावणी मेला में कांवरियों की सेवा के नाम पर प्रशासनिक व्यवस्था की पोल इस बार झमाझम बारिश ने खोलकर रख दी है। कच्ची कांवरिया मार्ग में विभिन्न स्थानों पर कांवरियों की चिकित्सकीय सेवा के लिए बनाए गए अस्थायी स्वास्थ्य शिविरों की हालत बद से बदतर हो चुकी है। सोमवार रात्रि से लगातार हो रही बारिश और तेज हवाओं ने इन शिविरों की दुर्दशा उजागर कर दी है। स्वास्थ्य शिविरों की छतें टपक रही हैं, जिससे शिविरों के भीतर जगह-जगह जलजमाव हो गया है। महंगी दवाएं भीगकर खराब हो रही हैं, वहीं ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर जैसे महत्वपूर्ण उपकरण भी पानी में भीगने से क्षतिग्रस्त होने की कगार पर हैं। इन शिविरों में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक,एएनएम और जीएनएम जान जोखिम में डालकर जैसे तैसे काम करने को मजबूर हैं। उन्हें शिविर में ना तो बै...