भागलपुर, सितम्बर 10 -- हवेली खड़गपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पैनल अधिवक्ता शिवशंकर बनर्जी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया जा रहा है। लोक अदालत न्याय का सुलभ और सरल माध्यम है, जहां किसी भी पक्ष की हार नहीं होती। आपसी समझौते से केस का निपटारा किया जाता है, जिससे समय और धन दोनों की बचत होती है। उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि छोटे-मोटे विवादों और मुकदमों का समाधान लोक अदालत के माध्यम से करें। मौके पर पीएलभी सुनीता देवी और अजय कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के वादों का निपटारा किया जाता है, जिससे न्याय प्र...