भागलपुर, जनवरी 28 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। यूजीसी के नए नियमों को लेकर देश भर में सवर्ण समाज की ओर से विरोध जताया जा रहा है। वहीं बुधवार को प्रखंड के अग्रहण पंचायत के अग्रहण गांव में समाजसेवी चंदन सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। सवर्ण समाज के युवाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए यूजीसी के नए नियम का विरोध किया और पीएम का पुतला फूंका। इस मौके पर समाजसेवी चंदन सिंह चौहान ने कहा कि यूजीसी का यह नया नियम सामान्य वर्ग के छात्रों के भविष्य के लिए घातक साबित होगा। यूजीसी के रेगुलेशन के लागू होने के बाद उच्च शिक्षा में असमानता बढ़ेगी और योग्य छात्रों के साथ अन्याय होगा। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे फैसले ले रही है, जिनसे प्रतिभा के बजाय वर्ग विशेष को लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा क...