भागलपुर, जुलाई 2 -- मुंगेर । मॉडल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती 70 वर्षीय वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात मौत हो गई। मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने ऑक्सीजन नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ किया। इधर अस्पताल उपाधीक्षक ने मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताते हुए कहा कि महिला काफी दिनों से बीमार थी ब्रेन हेमरेज का ऑपरेशन के बाद अपोलो सहित विभिन्न निजी क्लिनिको में उसका इलाज चल चुका था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...