भागलपुर, सितम्बर 18 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार की देर शाम से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के साथ-साथ आसपास की तमाम छोटी-बड़ी नदियां, नहरें, आहर और डांड में उफान देखा जा रहा है। विशेषकर हवेली खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग स्थित डंगरी नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ने से नदी में तेज उफान के कारण डायवर्जन पूरी तरह डूब गया और उसके ऊपर से पानी बहने लगा। जिससे इस मार्ग पर आवागमन प्रभावित हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश का यह क्रम जारी रहा तो डंगरी का उफान डायवर्जन को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। डायवर्जन के ऊपर से बहते पानी के कारण पैदल यात्री और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग जान जोखिम में डालकर तेज बहाव के बीच से गुजरने को विवश हैं। खासकर दोपहिया वाहन सवारों और पैदल यात्रि...