अररिया, जनवरी 13 -- तारापुर, निज संवाददाता। बिहार की धरती मुजफ्फरपुर में आयोजित राज्यस्तरीय रक्तदाता सम्मेलन में तारापुर निवासी समाजसेवी किशन केशरी को "युवा सेवा रत्न" सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद मरीजों को समय-समय पर निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराने और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रदान किया गया। युवा दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मुजफ्फरपुर के विधायक रंजन कुमार एवं समृद्धि फाउंडेशन की संस्थापिका स्मृति दीदी ने किशन केशरी को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि किशन केशरी लंबे समय से निरंतर रक्तदान कर रहे हैं और अब तक अनेक जरूरतमंदों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। उनके इस सम्मान से न केवल तारापुर बल्...