भागलपुर, अगस्त 24 -- असरगंज। निज संवाददाता थाना क्षेत्र के दुल्हर गांव में शनिवार की देर संध्या मारपीट की घटना में दो लोग जख्मी हो गए। परिजनों ने जख्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज लाया। जहां ड्यूटी पर चिकित्सक डॉ प्रेमलता ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर एसआई राजेश पासवान अस्पताल पहुंचकर परिजन से जानकारी ली। जख्मी की पहचान दुलहर गांव निवासी 55 वर्षीय भूमि यादव एवं उसकी पत्नी रामदुलारी देवी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि गांव के सुबोध साह एवं उनके पुत्र रंजीत ,संजीत, संतोष और उसका भतीजा नीतीश गुलशन ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...