भागलपुर, जून 1 -- मुंगेर, एक संवाददाता। महिला सशक्तिकरण की दिशा में बिहार सरकार की प्रेरणादायक पहल 'महिला संवाद कार्यक्रम' के तहत मुंगेर जिले में विगत 45 दिनों से संवाद रथों के माध्यम से 12 ग्राम संगठनों में जीविका दीदियों से सीधा संवाद किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना, उनकी समस्याएं जानना और उनकी आकांक्षाओं को नीतिगत निर्णयों में शामिल करना है। आज यह कार्यक्रम महिलाओं की आवाज बन रही है। रविवार को हवेली खड़गपुर प्रखंड के बरूई और दरियापुर पंचायतों में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं ने ब्याज दर में कटौती, स्थानीय स्तर पर उद्योग स्थापना, गैस सिलेंडर के दाम कम करने, छात्राओं को लैपटॉप व स्कूटी देने, कॉलेज व सैनिटरी वेंडिंग मशीन की स्थापना जैसे मुद्दे उठाए। वहीं, प्रशिक्षण केंद्र की म...