भागलपुर, मई 8 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार को प्रखंड के अग्रहण पंचायत के मध्य विद्यालय बागेश्वरी में भारत पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध को देखते हुए छात्र छात्राओं को ब्लैक आउट और नागरिक सुरक्षा से संबंधित मॉक ड्रिल कराया। मॉक ड्रिल के माध्यम से छात्र छात्राओं को नागरिक सुरक्षा और आपात स्थिति में सुरक्षा और बचाव के साथ प्राथमिक उपचार की भी जानकारी दी गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक के मार्गदर्शन में छात्र छात्राओं को नागरिक सुरक्षा से संबंधित जानकारी और विषम परिस्थिति में सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल में आत्मरक्षा जैसे अनेक पहलुओं के बारे में जागरूक किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं को युद्ध जैसे हालात में सुरक्षित स्थानों और बेसमेंट आदि का उपयोग करने की सलाह दिया। साथ ही ब्लैक आउट के दौरान घरों की बिजली बंद करने और इनवर्टर को ऑफ कर...