भागलपुर, जुलाई 9 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। विपक्ष की ओर से चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के विरोध में बिहार बंद की घोषणा को लेकर बुधवार को इंडी गठबंधन के दलों ने हवेली खड़गपुर में सड़क जाम कर मतदाता पुनरीक्षण कार्य की जमकर आलोचना करते हुए इसे जनहित में वापस लेने की मांग की। इंडी गठबंधन के राजद, कांग्रेस, वीआईपी, एसयूसीआई समेत वामदल और गठबंधन में शामिल विपक्षी दलों ने नगर के अंबेडकर चौक के समीप हवेली खड़गपुर-जमुई और हवेली खड़गपुर-मुंगेर मुख्य मार्ग को जमकर भड़ास निकाला। हालांकि सुबह बंद के आहुत होने की घोषणा को लेकर मुख्य बाजार के कुछ क्षेत्रों में दुकानें बंद रही लेकिन दोपहर बाद दुकानें धीरे धीरे खुलने लगी और वाहनों की आवाजाही शुरू हुई। प्रखंड राजद अध्यक्ष बिपिन खिरहरी के नेतृत्व में महागठबंधन के दल के नेता और कार्यकर्ताओ...