अररिया, नवम्बर 11 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 मुंगेर के तीनों विधानसभाओं के मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण बैजनाथ प्लस टू उच्च विद्यालय में मंगलवार से जारी है। त्री दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम दिन काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट और काउंटिंग माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया। इसके उपरांत प्रशिक्षण के दूसरे दिन बुधवार को पोस्टल बैलट और (ईटीपीएस) इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट सिस्टम का प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं प्रशिक्षण के अंतिम दिन मतगणना प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले मतगणना कर्मियों को गुरुवार 13 नवंबर को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...