अररिया, दिसम्बर 16 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। प्रखंड के मध्य विद्यालय तुलसीपुर में मंगलवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निशा राय ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरांत उन्होंने बताया कि मध्य विद्यालय तुलसीपुर में बच्चों की नामांकन कम होने के कारण उपस्थिति कम पाई गई जिसको लेकर प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि आप गांव घूम कर अभिभावक से मिले और बच्चों का नामांकन विद्यालय में करवावें। उन्होंने बताया कि 6, 7, 8 क्लास में बच्चों का नामांकन बहुत कम पाया गया इसके लिए प्रधानाध्यापक को जिम्मेदारी दी गई है कि हर हाल में नामांकन की संख्या को बढ़ाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...