भागलपुर, जून 1 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शनिवार को नगर के संत टोला स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड शिक्षा अधिकारी ब्रजकिशोर की सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रारंभिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय महासचिव नवलकिशोर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधीक्षक असगर अली, डीपीओ स्थापना आनंद वर्मा, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा विनय सुमन, एसडीएम राजीव रौशन के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में बीडीओ प्रियंका कुमारी, बीपीआरओ मनोज कुमार विशेष रूप से मौजूद थे। संचालन अमित मानकर और नरेश कुमार संयुक्त रूप से कर रहे थे। विदाई समारोह में सभी संकुल प्रभारी, प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण मौजूद थे। सभी ने बीईओ के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किए गए प्रयासों को ...